Thursday, 31 August 2017

गवाह है सितारे

गवाह है 
वो सारे सितारे
जो आसमा की गोद
में अक्सर टिमटिमाते 
हुए देखते है उन प्रेमी 
जोड़ो को जो सितारों 
के इतने दूरस्थ होने के
बावजूद भी ये जोड़े 
उनकी उपस्थिति को 
स्वीकारते हुए
हर बात फुसफुसाते 
हुए ही कहते है 
एक दूजे के कानो में
वो जो सितारे यही 
वो गवाह है और गवाह 
रहेंगे इन प्रेमियों के 
प्रेम के सदा 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...