Monday, 7 August 2017

दिल के कोने के अंदर 

किन्यु नहीं 
आ जाती तुम 
मेरे दिल के उस 
कोने के अंदर 
जंहा बिना कहे 
और सुने ही 
सब कुछ समझ 
आ जाता है 
मज़बूरियों में डूबी 
इस ज़िन्दगी में 
आखिर रखा क्या है 
तुम्हारे लिए बोलो?
मेरे दिल के उस कोने
में वो दिल जो कब से 
ठंडा पड़ा है तुम
आकर उसे वो गर्माहट 
दे दो ना 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...