Tuesday, 7 January 2020

नियत और नियति !


नियत और नियति !

कभी सिहरता 
कभी महकता 
कभी तपता 
कभी भींगता 
कभी स्वतः यूँ ही 
पिघलता और मैं 
यूँ भी आनंदित था 
पर विचलित ना था 
जानता था कि ये  
तुम्हारी नियत न थी 
नियति के चक्र में 
तुम भी बंधी थी
पर दुखता ये था 
कि तुम ये भूल गयी थी  
कि तुम्हारे चक्र में मैं 
भी तो बंधा था !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...