Sunday, 12 January 2020

भाव भंगिमा !


भाव भंगिमा ! 

तुम कांपती सर्दी सी 
और मैं पसीने से 
लथपथ ग्रीष्म सा !
लगभग एक दूसरे 
के विपरीत भाव 
भंगिमा है हमारी !
पर एक दूसरे से 
कुछ ना कुछ तो 
चाहते है हम !
तुम्हे मुझसे प्रेम
की गर्माहट चाहिए 
ताकि तुम अपनी 
ठिठुरती देह को 
तपिश दे सको !
मुझे तुमसे शीत 
की वो लहर चाहिए 
ताकि सूखा सकू 
पसीने से लतपथ इस 
ग्रीष्म से देह को !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...