Tuesday, 21 January 2020

सकूँ की तलाश !


सकूँ की तलाश !

दिन भर की भाग दौड़ 
के बाद जब घर लौटता हूँ ! 
तब तकरीबन सब कुछ घर 
में व्यवस्थित ही मिलता है !
हाँ रात ठंडी ठंडी होती है पर
बिस्तर मेरा नर्म नर्म होता है ! 
फिर भी रात मेरी पूरी की पूरी  
जैसे करवटों में ही गुजरती है !
जाने क्यों नींद आती ही नहीं 
शायद सकूँ को मैं खुद ही कहीं ; 
और छोड़ कर के आता हूँ फिर 
यहाँ आकर नींद को तलाशता हूँ !   

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...