Sunday, 26 January 2020

मौन ! !


मौन ! !

अखर जाता है , 
अक्सर मौन हो जाना 
टीस दर्द और कसक 
करती तो रहती है ; 
व्याकुल पर कितना 
कुछ चलता रहता है ; 
इस मन के भीतर 
पर खालीपन अंतस 
का जाने क्यों खुद को 
भी अक्सर जाता है ;
क्यों अखर ! 


No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...