Friday, 23 August 2019

क्या कुछ माँगा !


क्या कुछ माँगा !

मेरे खुश होने के लिए
बस एक तुम्हारा यूँ 
मेरे पास होना काफी 
है !  
तुम्हारा यूँ मेरे पास होना 
एहसास कई ख्वाहिशों 
के पूरा होने सा होता 
है ! 
तुम्हारा यूँ मेरे पास होना
अमावस में भी जैसे चाँद 
के दिख जाने सा एहसास 
देता है ! 
तुम्हारा यु मेरे पास होना
मेरे लबों को वजह दे जाता 
है !
यु बरबस ही मुस्कुराने का 
और तो और आँखों को बेवज़ह 
बोल उठने का मौका मिल 
जाता है !  
मेरे खुश होने के लिए मैंने
कहाँ कुछ ज्यादा माँगा है  
बस एक तुम्हारा यु मेरे 
पास होना ही तो मेरे खुश 
की सारी वजहें होती 
है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...