Sunday, 11 August 2019

पूर्णताः !


पूर्णताः !

पाना और पा 
लेने में जितना 
फर्क है उतना ही 
छूना और छू लेने 
में भी फर्क है
जैसे जीने और 
साथ जीने में है 
अभी अभी 
मुझे छूकर
गए हो जैसे तुम 
अब पूरी रात 
सिहरती रहूंगी मैं 
यु ही अकेले में 
ये फर्क जिस दिन 
तुम समझ जाओगे 
उस दिन मेरा प्रेम 
पूर्णताः को पा लेगा !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...