Monday, 3 June 2019

एक बूंद हूँ !


एक अदना बूंद 
सी पहचान रखता हूँ
बाहर से शांत हूँ
मगर अंदर एक 
तूफान रखता हूँ
रख के तराजू में 
अपने प्यार की 
खुशियाँ दूसरे 
पलड़े में मैं अपनी 
जान रखता हूँ
किसी से क्या उस 
रब से भी कुछ नहीं 
माँगा अब तक मैंने  
मैं मुफलिसी में भी 
नवाबी शान रखता हूँ
मुर्दों की बस्ती में 
ज़मीर को ज़िंदा 
रख कर ए जिंदगी 
मैं तेरे उसूलों का 
मान रखता हूँ ! 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...