Tuesday, 7 August 2018

प्यास का कटोरा



प्यास का कटोरा
---------------------
अपने यौवन की 
कुछ बूंदें चुरा  
तुमने उढेल दी
मेरे प्यासे अधरों 
पर और मैंने भी 
उन्हें कुछ पल 
समेटा फिर उतार 
लिया अपने अंतर 
घट में पर ये क्या 
मेरी प्यास का कटोरा 
तो फिर से खाली
हो गया और मैं
एक बार फिर 
अपने हाथ में 
लिए यौवन का
कटोरा तेरे सामने
खड़ा हु एक बार  
फिर से मांगने 
तृप्ति की कुछ बुँदे !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...