Tuesday 21 August 2018

मैं सूरज सा चाँद बन जाता हु !




मैं सूरज सा चाँद बन जाता हु !
---------------------------------- 
भर जाती है अक्सर 
आवाज़ उसकी जब 
वो मेरे दर्द की दास्ताँ 
दूर बैठी-बैठी भी सुनती है 
और मैं उसमे से भी निकाल
लेता हु कुछ नज्में और रच
देता हु एक नयी प्रेम कविता
जिसे सुनते ही वो खुद को 
रोक नहीं पाती और वो बस   
भागी-भागी चली आती है 
पास मेरे और मैं अपनी बाहें
फैला देता हु उसे अपनी
आगोश में भर लेने के लिए  
वो धूप सी आती है छाँव 
बनने की आरजू में मेरे लिए 
मेरे पास और मैं सूरज सा 
तपता दिन भर उसके लिए 
उस पल चाँद बन जाता हु !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !