Thursday, 3 October 2019

आत्म-मंथन !


आत्म-मंथन !

कही बाहर नहीं
बल्कि स्वयं के अंदर 
ही आत्म-मंथन 
चलता है,
तो कभी-कभी जैसे  
ज्वालामुखी सा 
फूटता है,
कभी-कभी दावाग्नि 
जलती है,
तो कभी-कभी बर्फ 
सी जमती है,
कभी-कभी मूसलाधार 
बरसात होती है,
तो कभी आँधी और 
तूफान आता है,
ये सब कुछ बाहर 
नहीं होता है,
बल्कि स्वयं के 
अंदर घटता है, 
बाहर तो सूरज 
अपनी किरण वैसे ही 
बिखेर रहा होता है 
जैसे वो रोज बिखेरता है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...