Wednesday, 2 October 2019

मिलन !


मिलन !

मोहब्बत हंस रही है 
इश्क़ झूम रहा है 
मरुत गमक रही है 
वह्नि जाग रही है 
नीर गा रहा है 
नभ दमक रहा है 
जन्मों पहले बिछुड़े 
मोहब्बत और इश्क़   
आज यहाँ आकर 
मिल रहे है तो  
प्रकृति भी जैसे 
उत्सव मना रही है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...