Tuesday, 29 October 2019

दिपावली को सार्थक बनाते हैं ।


आओ हम सब 
मिलकर
इस दिपावली को 
सार्थक बनाते हैं ;
गरीबों से मोल 
भाव करना
बंद करते हैं ;
खुशियों के लिए 
देश का द्वार
खोलते हैं ;
भुखमरी को इस 
देश से बाहर का 
रास्ता दिखाते हैं ;
कुछ इस तरह
 हम सब मिलकर
इस दिपावली को 
सार्थक बनाते हैं ।

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...