Wednesday, 27 December 2017

दिल उम्मीद में है

पहली शर्द सी 
मुलाकात में ही  
मेरे दिल ने बो 
दिया था कच्चा सा 
एक ख्वाब मेरी  
इन आँखों में ;
शहद सी धुप 
अब चढ़ने लगी है 
और मेरी रूह की 
जमीन पर वो ख्वाब 
पकने लगा है
दिल ए रूह मेरी 
अब उम्मीद में है

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...