Saturday, 29 April 2017

अनकहे खत




लिखना फिर
मिटाना फिर काट
के लिख जाना
अक्सर यह दिल कर
ही जाता है
लिखते हुए
ख़त उनको
और फिर
डर के सहम
जाता है कि
कहीं समझ के
उलझ न जाए
इन अनकहे खत
की बातो में !!


No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...