Saturday, 29 April 2017

मुस्कराती हुई... तुम...!!!








एक एक अक्षरों को ..
उठाकर..सजाकर..
एक व्यवस्थित
क्रम में लगाकर..
लिखने की कोशिश
करता हूँ मै...
कविता...
होती है की नहीं
क्या पता मुझे ??
पर !
हर अक्षर में
दिखाई जरुर देती हो
मुस्कराती हुई...
तुम...!!!

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...