Saturday, 29 April 2017

तरसती मेरी आँखें









तेरे दीदार में
तरसती मेरी
खुमार से भरी
आँखें रोज रात
एक नया ख्वाब
बुनती है जिनकी
तासीर मेरे लबो
पर चासनी सी
उतरती है फिर
पूरी रात इश्क़
कतरा-कतरा कर
मेरी रूह तक
रिस्ता रहता है

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...