Sunday, 2 February 2020

मुखर प्रेम !


मुखर प्रेम !

एक नाम होंठों से 
फिसला और तैरने 
लगा हवा में !
एक स्वप्न आँखों में
छलका और ठहर 
गया भावों में !
ठीक उसी पल में 
मैंने जाना कितना 
मुश्किल है !
प्रेम को अभिव्यक्त 
कर पाना हु-ब-हु यूँ 
शब्दों में !
कितना मुश्किल है 
प्रेम के आगे यूँ मुखर 
हो पाना !
पर अगर दूसरा कोई
विकल्प हो ही नहीं 
जीवन में !
तो कितना आसान 
हो जाता है अभिव्यक्त
करना होकर मुखर 
प्रेम में !    

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...