Friday, 27 September 2019

ए पुरुष !

ए पुरुष ,
तू क्यूं 
दुविधा में हैं
देख यौवन 
मुझ में लय है
देख सौन्दर्य 
मुझ में लीन है
देख सृजन 
मुझ में रत है
देख तू भी 
तो मेरी ही
आकांक्षाओं मेंं 
विलीन है
देख तू ही तो 
मेरी कोख में 
प्रतिस्थापित है।

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...