Thursday, 26 September 2019

जख्म है अंदर !


जख्म है अंदर !

जख्म कई 
छुपा रखे है 
लिहाफ के अंदर 
अश्क़ कई 
बसा रखे है 
आँखों के अंदर 
नज़रें कई 
टकराती है 
आज भी इस 
भीड़ के अंदर 
मिलाना किसी 
ओर से वो नज़रें 
जो मिली थी तुमसे
रूह के अंदर 
ऐसी तबियत 
हमारी नहीं है 
उतर कर कहता है 
ये दिल तुम्हारे 
दिल के अंदर !  

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...