Tuesday, 10 September 2019

प्रेम है क्या ?


प्रेम है क्या ?

मैंने देखा उसका चेहरा 
गुलाब के फूल में...
मगर मैं कुछ नहीं समझा  
मैंने सुनी उसकी आवाज़ 
कोयल की कूक में...
फिर भी मैं कुछ नहीं समझा  
मैंने झलक देखी उसकी , 
हिरन की चाल में, 
बसंत के रंगों में 
रहमान के संगीत में 
फिर भी मैं कुछ नहीं समझा 
मैंने पैगम्बरों से जानने 
की कोशिश की इस महसूसियत  
के बारे और पाया कि वो भी 
मुझसे अधिक कुछ नहीं जानते
इस प्रेम के बारे में क्योंकि  
प्रेम समझने की वस्तु नहीं है ; 
प्रेम सिर्फ महसूसने की विधा है ! 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...