Thursday, 19 September 2019

जंग जारी है !


जंग जारी है !
जंग अगर जारी है
तो समझो जिंदा है
वरना यहां तो कई
लाशें भी इंसानी रूप  
में फिर रही है
हां में हां मिला कर जो
आज अपना अपना 
जमीर बेच रहे हैं
ना समझना की वो
अच्छी किस्मत वाले है
कल आने वाली 
उनकी भी बारी है
मन पर कोई बोझ 
लेकर अगर नहीं जाना है  
तो याद रखना है 
ज़िन्दगी जंग है 
और इस जंग को 
अंतिम साँस तक 
जारी रखना है 
जंग अगर जारी है
तो समझो जिंदा है
वरना यहां तो कई
लाशें भी इंसानी रूप  
में फिर रही है

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...