Wednesday, 25 September 2019

मरुस्थल !


जब प्रेम प्रीत से मिलता है ,
तो विश्वास को बल मिलता है ;

ईश कण-कण में रहता है ,
पर आँखों को क्यों नहीं मिलता है ;   

दुविधाओं के समंदर में उतर ,
दुविधाओं का हल मिलता है ;

जाना है सब कुछ जिसने ,
फिर वो पागल लगता है ;

जन्म जन्म के प्यासों को ,
केवल मरुस्थल ही मिलता है !   

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...