Saturday, 22 December 2018

सर्वोपरि सर्वश्रेष्ठ प्रेम!

सर्वोपरि सर्वश्रेष्ठ प्रेम!
••••••••••••••••••••••••
एक मात्र भाव 
जो मुक्त है हर 
एक द्व्न्द से;

सर्वोपरि व  
सर्वश्रेष्ठ पाक 
प्रेम हमारा,

सीमाहीन है ये 
इसको दायरों में 
बांधा नहीं जा सकता,

दिखता भी है और  
महसूस भी किया 
जा सकता है;

प्रेम हमारा 
अमर है कभी 
दम नहीं तोड़ेगा
अजेय है कभी 
घुटने नहीं टेकेगा,

किसी भी और कैसी 
भी परिस्थिति में
रहेगा सदा ये अडिग
निर्भय प्रेम हमारा!

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...