Sunday, 18 November 2018

सच कहा था तुमने !

सच कहा था तुमने !
•••••••••••••••••••••
तुम जरा भी 
परेशान रहो 
या तकलीफ में रहो 
या तुम्हे कोई भी 
दुःख या दर्द हो 
तो मुझसे सहा 
ही नहीं जाता 
ऐसा लगता है 
की काश
तुम्हारी 
हर तकलीफ
हर दर्द 
हर परेशानी 
मैं ले लू 
और आज तक 
ली भी है 
पर सुनो 
जब तुम 
मेरे लिए
परेशान होती 
हो ना 
तो सच में 
मुझे बहुत ही  
अच्छा लगता है ! 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...