Monday, 16 April 2018

मेरी पलकों मे छुपे है मोती


मेरी पलकों मे छुपे है मोती
------------------------------
तुम्हे सोचती हूँ ,
तो पाती हूँ तुम्हे
अपने ही आस पास,
तुम्हे जैसे ही छूने की
कोशिश करने लगती हूँ
तो टूट जाता है मेरा
एक और मधुर स्वप्न
ये जो मेरी पलकों में
अनगिनत मोती छुपे है
तुम्हारे इंतज़ार के
बस तेरी एक झलक के
तलबगार हैं और जो मेरे
लबों पर आने को बेताब है
बरसों से उस मुस्कराहट को
बस तेरे आने का इंतज़ार है
इतना कुछ जानकर भी
जो तुम हो दूर मुझसे
क्या उसे भी तुम्हारा
प्यार समझू या तुम्हारा
कोई खेल ये बतला दो 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...