Tuesday, 31 December 2019

हांथों की लकीरों !


तुझे अपना बनाने का जो ख्वाब है ,  
उसे अपनी आँखों में सजाये बैठा है वो ; 

अपने हांथों की लकीरों में तेरे ही ,
नाम की एक लकीर बना रहा है वो ; 

तुझे खोने के डर से ख़ौफ़ज़दा है वो ,
अश्क़ों को अपनी पलकों में सजाये बैठा है वो ;

बिखरे हुए ख़्वाबों के टुकड़े बटोरकर ,
नए ख़्वाबों को ढाढ़स बंधा रहा है वो ;

सिसकती अपनी सांसों को सीने में दबाये ,
नई उम्मीदों पर महल खड़ा कर रहा है वो ;

अपने ज़ज़्बातों से कुछ इस तरह लड़ रहा है वो ;
कि किस्तों में हंस रहा है किस्तों में रो रहा है वो !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...