Sunday, 29 December 2019

चाह !


चाह !

अधर तेरे जलते 
दिये से ;
लफ्ज़ तेरे जलती 
बाती से ;
मुस्कान तेरी उसकी 
लौ सी ;
इन्हे निहारूँ तो छूने 
की चाह ;
छु लूँ तो चुम लेने 
की चाह ;
चुम लूँ तो जल जाने 
की चाह ;
जलने लगूँ तो फ़नाह  
होने की चाह ;
फ़नाह हो जाऊँ तो फिर से 
मिलने की चाह ;
अधर तेरे जलते 
दिये से !   

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...