Saturday, 5 January 2019

तुम्हारी खामोशियाँ !

तुम्हारी खामोशियाँ !
••••••••••••••••••••••
मै समेट कर रख  
लूंगा तुम्हारी सारी 
खामोशियाँ ;

और तुम्हारी यादों 
से कहूंगा यु बेतहाशा 
बहना बंद करे ;
  
पत्थरों से पानी नहीं 
निकलता तुम्हारी 
कोहनियाँ छिल कर  
लहूलुहान हो जाएँगी ;

आंसुओं के सूखने के 
बाद फिर नमक नहीं 
बहता हाँ जम जरूर 
जाता है ;

मन के किसी कोने 
में यादों की ईंट चिन 
कर एक नमक का 
बांध बनाना है ;

ये दर्द एक बार फिर  
नहीं गुनगुनाना है;

बिना किसी शिकायत 
के जीना है और जाते 
समय सारा कुछ साथ 
लेकर जाना है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...