Friday, 11 January 2019

खामोश चाँद !

खामोश चाँद !
•••••••••••••••
रात है खामोश 
और सारे सितारे 
भी है खामोश;
  
पेड़ की एक  
डाल पर बैठा 
पीला-पीला सा 
चाँद भी है खामोश;

मैं एक सिर्फ 
तुम्हे सोच रहा 
हूँ और वो सोच  
मुझसे बातें कर 
के है खामोश;

तुम्हारी वो सोच  
जो कभी नहीं 
रहती मुझसे दूर
एक पल के लिए
भी;  

तो फिर तुम 
कैसे रख लेती 
हो खुद को यु
दूर मुझसे रह 
कर के खुद को 
खामोश !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...