Sunday, 13 January 2019

सबसे प्यारी आदत !

सबसे प्यारी आदत !
••••••••••••••••••••••
क्या होगा तुम्हारी उस 
सबसे प्यारी आदत का
जब तुम्हे पता चलेगा
वो अब तुमसे बहुत दूर 
जा चूका है;

कि जिस आदत के बल 
तुम उसे चिढ़ाती थी उसे
घंटों घंटो मुँह बना-बना 
कर वो अब तुमसे बहुत 
दूर जा चूका है;

जहा उसे अब तुम तंग 
नहीं कर सकती अपनी
उसी आदत, लापरवाहियों 
से तो क्या होगा तुम्हारी 
उस आदत का;
  
जैसे उसकी चाहत थी
रोज सुबह तुम्हे छोड़ने 
की तुम्हारे ही ऑफिस;

जैसे उसकी चाहत थी 
रोज शाम तुम्हारे साथ
बातें करते हुए टहलने की;

जैसे उसकी चाहत थी 
तुम्हारे साथ एक घर 
बसा दोनों के बच्चो 
के साथ खेलने की;

ऐसी कितनी ही चाहतों 
के साथ वो अब बहुत
दूर चला गया है तुमसे 
अब बताओ क्या होगा 
तुम्हारी उस सबसे प्यारी 
आदत का;

जब तुम्हे पता चलेगा
वो अब तुमसे बहुत दूर 
जा चूका है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...