Thursday, 7 June 2018

तुम आस्तिक हो या नास्तिक


तुम आस्तिक हो या नास्तिक ---------------------------------

जब-जब तुमने पूछा मुझसे 
राम मैं तुम्हे कैसी लगती हु ;
तब-तब मैंने तुझमे भी एक रब को देखा है ;
जो प्रेम में होते है ;
उन्हें इस धरती के कण कण में 
भगवान बसे दिखाई देते है,
और जो प्रेम में नहीं होते;
उनको इंसानो में भी कोई 
सुन्दर और कोई बदसूरत दिखाई देता है ;
पर मैंने कभी पूछ कर नहीं देखा तुम्हे 
बोलो मैं तुम्हे कैसा लगता हू ;
चलो आज तुम बतलाओ मुझे
मैं तुम्हे कैसा लगता हु ;   
गर तुम्हारा जवाब ये हो की 
मुझे भी तुझमे एक रब दिखता है;
तो ये बताओ तुम कैसे खुद को  
उस रब से दूर रखती हो 
क्या तुम्हे उस रब में विश्वास नहीं बोलो? ! 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...