Tuesday, 26 June 2018

तुम्हारी चाहत का समंदर

तुम्हारी चाहत का समंदर
_________________
उसने कहा ये जो 
भूरी-भूरी लहरें है 
तुम्हारी आँखों की 
वो खिंच ले जाती है 
मुझे तुम्हारी रूह के 
रसातल में ;मैंने कहा
मेरे पास कुछ और नहीं 
इस भूरी -भूरी लहरों के सिवा
यंहा तक की कोई अनुभव 
भी नहीं प्रेम का ना ही है 
कोई नाव जिसमे बैठा कर 
तुम्हे पार करा दू इन लहरों से
अगर मैं तुम्हे प्रिय हु 
तो लो थाम मेरा हाथ
मैं तुम्हे इस चाहत के 
समंदर के अंदर पानी के निचे 
साँस लेना सीखा दूंगा  
क्यूँ की सर से पांव तक 
मैं सिर्फ तुम्हारी चाहत 
का समंदर हु !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...