पेट भर खाना
सोने को बिस्तर
थोड़ी सी मोहब्बत
ढाई गज चादर'
और एक चुटकी इज़्ज़त
के बदले लगभग इस
संसार की सभी औरतों
ने अधूरे पुरुषों को भी
अपनी पूरी ज़िन्दगी
बना ली है !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रेम !!
ये सच है कि प्रेम पहले ह्रदय को छूता है मगर ये भी उतना ही सच है कि प्रगाढ़ वो देह को पाकर होता है !

-
भाविउ मेटि सकहिं त्रिपुरारी ___________________ बदल सकता है,प्रेम का रंग ; बदल सकता है ,मन का स्वभाव ; बदल सकती है ,जीवन की दिशा ; ...
-
माँ तुझे सलाम ! •••••••••••••••••• माँ तू मिटटी है, तुझ में मिलकर तुझे सलाम किया है; ख़ुशबू बन कर तेरे ही दिल में सि...
-
सुनो मैं रख देता. एक एक लब्ज़ मेरे तुम्हारे पैरो के निशान पर , और तय कर लेता सारे फासले, जो थे हमारे दरमियान, पर तुम्हे इतना त...
No comments:
Post a Comment