Monday, 8 November 2021

ग़ज़ल

 


जिनको अपने दिल में जगह दो "राम",

वो अगर दिल दुखाते है तो दुखाने दो ;


एक दिन वो भी समझेंगे इस दर्द को ;

उनके दिल को भी तो कभी दुखने दो !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...