Monday, 4 November 2019

यूँ लौट जाती है !


यूँ लौट जाती है !
  
कभी तो तू आकर मेरे ही 
पहलु में तड़प उठती है 
कभी तू जा कर रेत के
सीने से लिपट जाती है 
यूँ लगता है जैसे तुझे 
आगोश-ए-यार में 
आता ही नहीं करार है  
तभी तो तू आती है 
मौज़ों की तरह पास 
मेरे और चुम कर होंठ 
मेरे यूँ लौट जाती है !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...