Thursday, 14 November 2019

औरत सुंदर है !


औरत सुंदर है
उसके बालो से ?
औरत सुंदर है
उसकी आंखों से ?
औरत सुंदर है 
उसके नैन नक्श से ?
औरत सुंदर है
उसके रूप रंग से ?
औरत सुंदर है
उसके लाल होठ से ?
औरत सुंदर है
उसके आकार प्रकार से ?
औरत सुंदर है 
उसके डिल डौल से ?
औरत सुंदर है 
उसके वक्ष से ?
औरत सुंदर है
उस चाल चलन से ?
औरत सुंदर है
उसकी शर्म हया से ?
औरत सुंदर है
उसके यौवन से ?
ना ना ना ना
औरत सुंदर है
औरत सुंदर थी
औरत सुंदर रहेगी
सदा सिर्फ उसके
एक औरत होने से
क्योंकि औरत का
मतलब है जो
औरौ में खुद को
रत कर ले !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...