Monday, 28 May 2018

खुशियों की घण्टिया !



 खुशियों की घण्टिया ! 
_______________

इसी मन के मंदिर  में
बहती है शिवाया और भागीरथी 
इसी मन के मंदिर  में 
खिलते हैं दुनिया के सभी दुर्लभ 
पुष्प भी खिलते है  
इसी मन के मंदिर  में
सह्दुल भी पाए जाते है 
इसी मन के मंदिर  में
नौ रंग के पंखों वाली 
पिट्टा चिड़िया भी फड़फड़ाती है  
इसी मन के मंदिर  में
छिपी रहती है सारी 
सृस्टि की कराहटें और 
इसी मन के मंदिर में 
बजती है खुशियों की घण्टिया !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...