Monday, 21 May 2018

मैं तुमसे बातें करती हूँ !



मैं तुमसे बातें करती हूँ !-----------------------------

मैं तो जब भी  
करती हूँ तुमसे बातें 
अपने आप को पा लेती हूँ 
,न दिखावा ,
न छलावा,
न बनावट ,
न सजावट ,
बस अपने मन की 
परतों को खोलती जाती हूँ,
और मेरे साथ साथ 
तुम भी मंद-मंद मुस्कुराते हो,
अपनी अँखिओं के कोरों से 
मेरी मस्ती,मेरी चंचलता ,
मेरा अल्हड़पन ,मेरा अपनापन ,
मेरा यौवन थाम लेते हो 
अपने हांथो में तब 
मैं काँप जाती हूँ ,
और नाज़ुक लता सी ,
लिपट जाती हूँ मानकर 
तुम्हे अपनी शाख से ! 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...