Sunday, 20 May 2018

केवल तुम्हें ही लिखता हूँ



केवल तुम्हें ही लिखता हूँ
---------------------------

सुबह से ही
दिल के ज़ज़्बातों को
जोर-जोर से बोल - बोलकर
पढता हूँ और
रात ढलने तक
अपने वज़ूद की सियाही से
अपने ही दिल के
कोरे पन्नों पर
केवल तुम्हें लिखता हूँ .
कुछ साधारण से
शब्दों को जोड़ -जोड़कर
अपनी अभिव्यक्ति में
केवल तुम्हें ही रचता हु
इस चाहत के साथ की
एक दिन स्वाति की
बून्द बन तुझमे समां
मोती बन जाऊँगा ..  

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...