Thursday, 29 March 2018

तुमने मुझे अफसाना मान लिया

मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं
तुम उनसे मोहब्बत करती हो
तुमको बारिश भाती है
मैं बारिश में अकेला भीगता हूं
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं
तुम उनसे मोहब्बत करती हो
हर ख्वाब तुम्हारे पूरे हो
बस यही मैने चाहा है
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं
तुम उनसे मोहब्बत करती हो
मैं कोई गुजरा कल नहीं
जिंदा एक हकीकत हूँ
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं
तुम उनसे मोहब्बत करती हो
मैने तुम्हें जिंदगी माना
तुमने मुझे अफसाना मान लिया
मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं
तुम उनसे मोहब्बत करती हो

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...