Friday, 27 October 2017

तुम थामे रहना मेरा हाथ

कभी लगता है
जैसे मैंने तुम्हे
अपने प्यार के बाँध 
से रोक लिया है ,
तो कभी लगता है 
जैसे तेरे ही साथ
बहा जा रहा हु मैं,
तेरी हर बात 
मैं अपने होठो से
कहे जा रहा हु ,
और सच कहु तो  
बहा ले जाना चाहता हु ,
तुझे अपने साथ  
तुम थामे मेरा हाथ 
कर लो मुझे खुद 
के बेहद करीब

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...