Thursday, 12 October 2017

करवटों में गुज़री रात

दिन भर की
भाग दौड के बाद
घर लौटा .... 
तकरीबन 
सब कुछ
व्यवस्थित सा था...
रात  बेहद सर्द थी 
मगर 
बिस्तर नर्म
और कमरा गर्म था.....
फिर भी 
सारी रात 
करवटों में गुज़री
जाने क्यूँ
नींद नहीं आई
शायद यात्रा की 
थकान ज्यादा थी...
तुम्हे बहुत दूर 
जो छोड़ आता हु ....
यु ही प्रत्येक दिन

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...