Tuesday, 8 November 2022

यादें !

 



प्रत्येक रिश्तों को 

एक नाम दिया गया 

पर छूट गई यादें 

जिनका हमसे बहुत 

ही आत्मिक रिश्ता 

होता है जिसके सहारे 

हम अपने अपने 

एकाकीपन को जीते है 

यादें जो किसी न्योते 

का इंतज़ार नहीं करती 

बिन बुलाए आकर 

हमारा उन पलों में 

साथ देती है जिन पलों 

में कोई रिश्ता हमारे 

साथ खड़ा नहीं होता !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...