Tuesday, 23 July 2019

मैं फिर भी तुमको चाहूंगा !



मैं फिर भी तुमको चाहूंगा 
सुख के मौसम 
में राहत भरा 
स्पर्श बनकर ;
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा 
दुःख के मौसम में 
हंसी का ठहाका
बनकर ;
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा 
धुप में तेरे 
सर पर छांव
का छाता बनकर ;
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा 
थकान में देह 
का आरामदेह 
बिछौना बनकर ;
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा 
और विरह की 
वेदना में साथ 
के लिए बुनी 
चादर बनकर ;
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा 
साथ तुम्हारे 
तुम्हारी ही जैसे
परछाई बनकर !

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...